Monday, May 25, 2020

राजस्थान में तंवर राजपूतों के गांव एवं ठिकाने


 राजस्थान में तंवर राजपूतों के गांव एवं ठिकाने

SIKAR

  • PATAN
  • TODA(टोडा)- बत्तीसी के तंवर (धीरसिंहजी का, रायसलजी का) और आसलजी का तंवर, पाटन राव छोटा आसलजी के कंवर चतूरभुज जी को 12 गांव  के साथ टोडा की जागीर मिली।
  • JEELO(जीलो)-बत्तीसी के तंवर (सोढजी का, रतोजी का, हाथोजी का, कलोंजी का, पीतोजी का) और आसलजी का तंवर, पाटन राव छोटा आसलजी के कंवर पुरणमलजी को 12 गांव के साथ जीलो की जागीर मिली।
  • IMLOHA(इमलोहा)--बत्तीसी के तंवर (मेलराजजी का, बनबीरजी का, भादसीजी का, भीवोजी का) और आसलजी का तंवर, पाटन राव छोटा आसलजी के कंवर जयदेव सिंह को 7 गांव के साथ इमलोहा कि जागीर मिली।
  • DOKAN(डोकन)--बत्तीसी के तंवर (रणसीजी का, भोनजी का, खैरतजी का) और आसलजी का तंवर, पाटन राव आसलजी के पुत्रों (राव रणमल और राव धगारहे) को मिला।
  • RAIPUR PATAN(रायपुर-पाटन)-आसलजी का तंवर, पाटन राव केसरी के कंवर जुझार सिंह को रायपुर कि जागीर संवत् 1730(1673 ई.) में मिली।
  • KISHORPURA(किशोरपुरा)-आसलजी का तंवर , (3 गांव और 13 ढाणी के ठाकुर), राव फतेहसिंह पाटन के दुसरे पुत्र ठाकुर पृथ्वीसिंह ने किशोरपुरा सन् 1688ई.(वि.स.1745) में बसाया, इनके चार पुत्र हुए-(1)ठा.बाघसिंह-पहला पाना (2)ठा.खडगसिंह-दुसरा पाना (3)ठा.दौलतसिंह और (4)ठा.करमसेन
  • KANWAR KA NAGAL(कंवर का नागल) - आसलजी के तंवर, पाटन राव केसरी सिंह तँवर के पुत्र कुंवर राम सिंह तँवर को कवंर की नांगल मिला।
  • DABLA(डाबला)
  • DAREEBA/DARIBA(दरीबा) - आसलजी के तंवर, ठाकुर हिम्मत सिंह ने बसाया।
  • KISHANPURA(किशनपुरा) - आसलजी के तंवर, ठा. हरिकिशन सिंह ने बसाया।
  • KACHAREDA(कचरेडा) - आसलजी के तंवर, र्व फतेहसिंह पाटन के तीसरे पुत्र ठा.स्वरुपसिंह के वंशजो को कचरेडा मिला, इनके 2 गांव हैं।
  • KOLA KI NANGAL(कोला की नांगल)
  • BALLABHDAS PURA(भल्लभदासपुरा)
  • HIMMATSINGH KA DAREEBA(हिम्मतसिंह का दरीबा)
  • JAIRAMSINGH KA TODA(जयरामसिंह का टोडा)
  • JATALA(जाटाला)
  • RAMCHANDRASINGH KA TODA(रामचंद्रसिंह का टोडा)
  • TODA SAHABSINGH KA(टोडा साहबसिह का)
  • DEEPAWAS(दीपावास)
  • LUHARWAS(लुहारावास)
  • DAYAL KI NANGAL(दयाल की नागल)
  • BIHARIDAS KI DHANI(बिहारीदास की ढाणी) 
  • NATHA KI NANGAL(नाथा की नागल)
  • BIHARIPUR(बिहारीपुर)
  • DUBDA(दुबडा)
  • TELIWALA (तेलीवाला)
  • RAMLYAWAS(रामल्यावास)
  • JHALRA(झालरा) 
  • SHYAMPURA(श्यामपुरा)
  • RAMSINGH KI DHANI(रामसिंह की ढाणी) 
  • CHIMANSINGH KI DHANI(चिमनसिंह की ढाणी)
  • JAATWAS-DAULATPURA(जाटवास-दोलतपुरा)-आसलजी के तंवर, पाटन राव कर्पुरजी के पुत्र राव महेशदासजी ने बसाया।
  • NYARANA(नयाराणा)- आसलजी का तंवर, पाटन राव कर्पुरजी के पुत्र राव ऊत्तोजी ने बसाया।
  • HASAMPUR(हसामपुर)-परसरामजी का तंवर और आसलजी का तंवर(भोजोजी का, अखोजी का, चांदोली का, होमोजी का)
  • PALAASWALA(छेतराम का पलासवाला)-आसलजी के तंवर, ठाकुर हरछेतराम ने बसाया।
  • RAYLO PAGANWAS (रायलो फगनवास)-आसलजी के तंवर, पाटन राव आसल के पुत्र राव मोकल ने बसाया।
  • MANDA (मंडा)- असली के तंवर, टोडा से हरवल्लभ जी को मिला।
  • CHARAWALI(छारावली)- आसलजी के तंवर, ठाकुर कुशाल सिंह ने बसाया।
  • SANWALPURA TANWRAN(सांवलपुरा तंवरान)
  • SAKRAY(साकराय)
  • JUGALPURA(जुगलपुरा)-बत्तीसी के तंवर
  • KISHORPURA (किशोरपुरा)-- जुगलपुरा से आकर ठा. केशुसिंह ने बसाया।
  • KHIROTI--बत्तीसी के तंवर(भोमोजी का)
  • JHADLI (झाड़ली)--बत्तीसी के तंवर(झाडसीजी का, हाडोजी का)
  • KUNDALA(कोण्डला)-बत्तीसी के तंवर(धीरदेहजी का,रायसलजी का), पाटन राव लूणकरणजी के पुत्र राव धीरदेहजी ने बसाया।
  • GHATA(घाटा)- बत्तीसी के तंवर(धागलजी का, दलावजी का)
  • NEEMOD(नीमोद)-बत्तीसी के तंवर, पाटन राव बहादुर सिंह के पुत्र राव आसादीपजी ने बसाया।
  • HATHIDEH(हाथीदेह)--बत्तीसी के तंवर, राव बहादुर सिंह के पुत्र राव आसादीनजी ने बसाया।
  • NANAGWAS(नानगवास)-बत्तीसी के तंवर, पाटन राव बहादुर सिंह के पुत्र राव नानगजी ने बसाया।
  • AJMERI(अजमेरी)-बत्तीसी के तंवर( अजानजी का, वीरलजी का)
  • BHADWARI(भादवाड़ी)-बत्तीसी के तंवर
  • RAIPUR JAGIR(रायपुर जागीर)--बत्तीसी के तंवर, पाटन राव बहादुर सिंह के पुत्र राव अजानजी ने बसाया।
  • RAMPURIYA(रामपुरिया)- बत्तीसी के तंवर
  • SIROHI(सीरोही)-बत्तीसी के तंवर, पाटन राव बहादुर सिंह के पुत्र राव दुदाजी ने बसाया।
  • CHOODLA/CHUDLA(चुडला)--बत्तीसी के तंवर (हालाजी का, भानोजी का)
  • MAIKHUTA(मौखुता) - बत्तीसी के तंवर(गोविंदजी का, खैरतजी का)
  • MOTHOOKA(मोठूका)
  • BHEETARLI GANWARI (भीतरली गांवड़ी)- बत्तीसी के तंवर, राव थालोजी ने बसाया।
  • GANESHWAR NALA(गणैश्वर नाला)- बत्तीसी के तंवर, राव रायसलजी ने बसाया।
  • GANWARI(गांवडी)- बत्तीसी के तंवर (सीहोजी का) और ऊदोजी के तंवर, पाटन के राणा कंवलजी के बड़े पुत्र राव उदोजी ने गांवड़ी की स्थापना संवत्1484(1427ई.) में की थी।
  • PEETHAMPURI(पीथमपुरी)-- ऊदोजी के तंवर और बत्तीसी के तंवर(पीपोजी का, भैरूजी का)
  • HEERAWALI-- ऊदोजी के तंवर
  • DHANI BALRAMKI- ऊदोजी के तंवर
  • MAAHI-- ऊदोजी के तंवर 
  • BHAGEGA(भागेगा)- ऊदोजी के तंवर
  • BHAGOT(भगोट)- ऊदोजी के तंवर
  • GANESHWAR(गणेसर)- ऊदोजी के तंवर और बत्तीसी के तंवर( धीरसिहजी का, रायसलजी का)
  • MANDHOLI
  • MAWANDA KALAN(मांवडा)-बत्तीसी के तंवर (भोमजी का, सुराजी का, धामदेवजी का) और ऊदोजी के तंवर,(12 गांव की जागीर) गांवडी से निकलकर दो भाई श्यामदासजी और सुन्दरदासजी ने मावंडा कलां बसाया।
  • NEEM KA THANA(नीमकाथाना)- ऊदोजी के तंवर
  • MAHAWA(महावा)- ऊदोजी के तंवर- गांवडी के ठाकुर भीमराज जी के पुत्र सुरजनसिंह जी ने बसाया।
  • RANASAR(राणासर)- ऊदोजी के तंवर
  • KOTRA(कोटडा)- ऊदोजी के तंवर
  • GOVINDPURA(गोविन्दपुरा)- ऊदोजी के तंवर
  • BHUDOLI(भूदोली)-बत्तीसी के तंवर(जूझोजी का, भोमोजी का) और ऊदोजी के तंवर, गांवड़ी ठाकुर डूंगरसिंह के पुत्र महाराज उदयसिंहजी ने भूदोली गांव संवत् 1627(1570ई.) में बसाया।
  • CHEEPLATA(चीपलाटा)- बत्तीसी के तंवर(धाकलजी का, दलावजी का) और ऊदोजी के तंवर(भागवानदासजी का), गांवडी ठाकुर भीवराजजी के पुत्र भगवानदास जी ने चीपलाटा बसाया।
  • MANKRI (मांकडी)- ऊदोजी के तंवर
  • CHHINCHHAS

Jaipur 

  • KHATIPURA
  • DALNIYA
  • SUDARPURA(सुदरपुरा)- परसरामजी का तंवर
  • DHADHA(ढाढा)--परसरामजी का तंवर
  • KALYANPURA KALAN(कल्याणपुरा कलां)-परसरामजी का तंवर
  • PURUSHOTTAMPURA(पुरूषोत्तमपुरा)-परसरामजी का तंवर
  • PAWANA RAJPUTAN(पवाना राजपुतान)- परसरामजी का तंवर और केलोडजी के तंवर।
  • नागल चौधरी-परसरामजी का तंवर
  • सुरा की ढाणी-परसरामजी का तंवर
  • KOOJOTA/KUJOTA(कुजोता)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • JEENGOR(जिणगोर)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • PATHRERI/PATHREDI(पाथरेडी) -केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • BHAINSLANA(भैसलाना)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • BERI(बेरी)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • KESHWANA RAJPUTAN(केशवाना)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • KHARAB(खडब)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • BANAR(बनार)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • PICHANI/PANCHANI(पिचाणी)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • SAROOND/SARUND(सरूण्ड)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • CHANDAWAS(चान्दवास)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • BHOJAWAS(भोजवास)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • KEERPURA(किरपुरा)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • NARHERA(नारहेडा)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • BANETHI(बनेठी)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • MAHRAMPUR RAJPUT(महरामपुर)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • KHERA(खेडा)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • TIHAR(तिहाड)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • CHECHIKA(चेचिका)-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • महरीन-केलोडजी के तंवर (बाईसी के तंवर)
  • DANTIL(दांतिल)-ऊदोजी के तंवर, मावंडा से सुन्दरदासजी के पुत्र ने दांतिल बसाया।
  • BUCHARA(बुचारा)-बत्तीसी तंवर और ऊदोजी के तंवर
  • TANDA KHATOLAI(टांडा खातोलाई) - बत्तीसी तंवर, टोडा से आए।
  • GULABGARH(गुलाबगढ़)- बत्तीसी के तंवर, मावंडा से आए।
  • BAIRAATH(बैराठ)- विराटनगर- बत्तीसी के तंवर, राव मेढराज जी को मिला।
  • MAED (मेढ़)- विराटनगर- बत्तीसी के तंवर, राव मेढराज जी को मिला।

Jhunjhunu

  • SIHOR(सिंहोड)-आसलजी के तंवर, पाटन राव बक्शीरामजी के पुत्र कंवर रणजीतसिंह तंवर को खेेतडी में सिहोड की जांगीर मिली, इन्ही के वंशज राव उदयसिंह जी पाटन राव मुकुंद सिंह जी के गोद गये थे।
  • BADBAR(बडबार)--कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • BUHANA( बुहाना)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • NARAT(नरात)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • DHULWA( धुलवा)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • RAYLI(रायली)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • DHANI SAMPATSINGH(ढाणी सम्मपतसिंह)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • GADLI(गादली)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • NIMBAS(निम्बास)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • KAJALA(काजला)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • ASALWAS(आसलवास)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • BERLA(बेरला)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • KASNI(कासणी)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • LOTIYA(लौटिया)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • KAKODA(काकोडा)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • CHORADI(चौराडी)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • AGWANA(अगवाना)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • BAALJI(बालजी)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • BHUDANPURA(भुढ़नपुरा)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • DHEEGARIYA(धिगडिया)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • LAMBI(लाम्बी)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • FATEHPURA(फतेहपुरा)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • THONTHWAL/DHODHWAL(ढोढवाल/ठोठवाल)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • ADICHA(अडीचा)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • NAHANIYA(नुहानिया)-कर्णोजी के तंवर (चौबीसी के तंवर)
  • KALOTHRA(कालोठंडा)-जाटू तंवर 

CHURU

  • ROOPLISAR (रूपलीसर)- लखासर से चमेलसिंह आए।
  • BHARANG(भारंग)- जाटू तंवर
  • DHADHAR(धाधर/ढाढर)- जाटू तंवर
  • BALRASAR TANWARAN(बालरासर तंवरान)- जाटू तंवर

Alwar

  • MUNDIYA(मुंडिया) - लखासर(बिकानेर) के ठाकुर केसरीसिंह तंवर के पोत्र ठाकुर मोहनसिंह को सन् 1813 ई. में मुंडिया की जागीर (गढ़ी सवाईराम के पास) मिली और किलेदारी मिली, इनके बाद ठाकुर शम्भूसिंह किलेदार हूए। ठाकुर शम्भुसिह के वंशज ठाकुर चिमनसिंह मुंडिया(1866) की पुत्री का विवाह करोली के महाराजा भोमपालजी से हूआ था, वर्तमान में इनके वंशजों का पता नहीं चल पाया है।
  • THETHAR BASNA(ठेठर बासना)

Jodhpur

  • KELAWA KALAN
  • KHETASAR
  • BHAWAD
  • JOGIYASANI-बोराना तंवर
  • DHUNDHARA-बोराना तंवर
  • LUNI-जावला तंवर, विरमदेवरा से निकास

Bikaner

  • LAKHASAR
  • DAUDSAR
  • SAWANTSAR
  • LIKHMADESAR
  • JHANJHEU
  • GARHWALA
  • UNCHAIRA
  • BALSAR?-रामशाह तोमर के वंशज राव मनोहरदासजी कालाडेरा के वंशज?
  • SHRI DUNGARGARH(पुराना नाम सरसु और रूपलासर गांव)- कलिया तंवर 
  • HIMTASAR - कलिया तंवर
  • NADA(नाडा)- जाटू तंवर

Jaisalmer

  • RAMDEVRA
  • VIRAMDEVRA
  • SADA-रामदेवजी के पुत्र राव सादोजी के वंशज, जावला तंवर
  • BODANA-बोराना तंवर
  • KOHRA-बोराना तंवर
  • ARJUNA-देवत तंवर, निकास देवीकोट से
  • SULTANA-देवत तंवर, निकास देवीकोट से
  • DEEGA-देवत तंवर, निकास देवीकोट से
  • MANDHA-धनु तंवर
  • MOHANGARH-धनु तंवर
  • NAR SINGH KI DHANI-धनु तंवर
  • SIPLA-सिपल तंवर

Barmer

  • BOLA-बोराना तंवर, बिशाला(बाड़मेर) से निकास
  • JAJWA-बोराना तंवर, बिशाला(बाड़मेर) से निकास
  • PINDARAN-बोराना तंवर, बिशाला(बाड़मेर) से निकास
  • KHARIYA RAMSAR-बोराना तंवर, बिशाला(बाड़मेर) से निकास
  • JASAI-देवत तंवर
  • BAKHASAR-सेड़ा तंवर

Kotah

Baran

Udaipur 

  • BORAJ TANWARAN- रावत जोधसिंह द्वितीय द्वारा गांव बोरज तंवरान का पट्टा भोग, मागणा सहित तेज सिंह तँवर नामक सरदार को जागीर में संवत 1933 (1876 ई.) पौष विद 13 के दिन दिया गया, इसमें घोड़े रखने, घोडे सहित वक्त जरूरत नौकरी पर आने के आदेश दिए गए, यह सरदार ठा.रायसिंह तंवर का पुत्र था जिसकी जागीर में तीन गाँव गावड, सरवडी और वेण थे। वर्तमान मे ठाकुर अनोपसिंह तंवर के पुत्र अमरसिंह जी और अर्जुनसिंह जी के वंशज बोरज तँवरान और तँवर पोल (सलूम्बर) मे निवास करते है।
  • BHANPURA-बोराना तंवर, बिशाला(बाड़मेर) से निकास-हल्दीघाटी की लडाई मे भाग लेने के लिए आए थे, जिसके बदले भानपुरा की जागीरी मिली। जिस पर बाद मे राणावतो का अधिकार हो गया।

Rajsamand

  • MIYALA(मियाला)-महाराणा मोकल के समय 12 गांव की जांगीर थी, निकास- राजा अजमल जी के छोटे भाई राव धनराज जी के वंशज, यहां से कई गांव निकल कर मेवाड़ में बसे हैं, मालवा के दिवल में भी मियाला के तंवरो के ठिकाने है।
  • FARARA(फरारा)
  • MADRA(मादरा)-बोराणा तंवर
  • KARERA-(करेरा)-बोराणा तंवर
  • BORANA Ka GUDA(बोराणा का गुड़ा)-बोराना तंवर, निकास-गदबोर
  • JOJ(जोज)-निकास-गदबोर-बोराणा तंवर
  • CHAWANDIYA(चांवडीया)-निकास-लाडकी से
  • DEOLI(देवली)-निकास-लाडकी से
  • LODHIYANA(लोढियाना)-निकास-मियाला से
  • DHELANA(ढेलाना)-निकास-गदबोर तंवर
  • NAHAR SINGH KA GUDA(नाहरसिंह का गुड़ा)-निकास-गदबोर-बोराणा तंवर

Chittorgarh

  • SANDIYA (सांडीया)
  • CHITTORI KHERA(चित्तोडी खेड़ा), निकास-ग्वालियर
  • SATPURA(सतपुड़ा)-निकास-मियाला से
  • DOLJI Ka KHERA(दोलजी का खेडा)
  • BIJAIPUR(विजयपुर)-बोराना तंवर, निकास-जेसलमेर
  • GAJ SINGHJI Ki BHAGAL (गजसिंहजी कि भागल)-यह गांव ठा.गजसिंह तंवर ने बसाया,निकास-पाटन (32सी), 12 गांव के भोमीया ठाकुर, 2 परिवार यहां से बांसी गये।
  • BHADSODA(भादसोड़ा)-निकास-मियाला से
  • GORAJI KA NIMERA(गोराजी कि नीमेडा)-निकास-मियाला से

Bhilwara

  • LADKI(लाडकी)- महाराणा उदय सिंह के समय 40 गांव की जांगीर थी, निकास-सान्डीया-15वी शताब्दी में, यहां से कई गांव निकल कर मेवाड़ में बसे हैं।
  • CHILESHWAR KARERA(चिलेश्वर करेरा)-निकास-लाडकी से, यहां से पलायन कर गए।
  • LAKHOLA(लखोला)-350 बीघा भोम दरबार द्वारा मिली।
  • BAVRI-निकास-मियाला से
  • GUJRIYA KHERA-निकास-लाडकी से
  • DAULATGARH(दोलतगढ)-निकास-मियाला से, देवगढ़ और आसींद में पलायन कर गए।
  • GARVAY(गरवाय)- बोराणा तंवर
  • JALAMALI(जलामाली)

DHOLPUR

  • DIWAN KA PURA(दिवान का पुरा)
  • SUNDAR PUR(सुंदरपुर)
  • CHEELPURA(चीलपुरा)
  • GUNPUR(गुनपुर)
  • KAYASTHPADA(कायस्थपाडा)?
  • PAHARGARH(पहाडगढ)?

Banswara

  • SURPUR-सुनेलिया तंवर, निकास-मध्यप्रदेश

PALI

  • CHANOD-ये चानोड ठिकाना (राठोड़ो) के फौजदार थे, निकास-गदबोर से जालमसिंह के वंशज राजसिंह महूवा गये, महूवा से राजसिंह के पौत्र सुरतान सिंह, भोजराज जी और मालमसिंह चानोड आये

Bundi

  • DHAGARIYA(धगारिया)
  • DUNGARI(डूंगरी)

TONK

  • ANWA(आवा) -रायसिंगोत चौबीसी के तंवर, निकास- डाबला, आवा से कुछ परिवार निकलकर देवली, नैनवा और पचानपुरा(जहाजपुर) मे भी निवास करते है। पचानपुरा के तंवरो ने  घाटा राणी का मंदिर बनवाया और वर्तमान मे तंवर घाटाराणी के पुजारी और संचालक है।
                                  🙏करणसिंह बोरज तँवरान🙏

गुजरात में तुंवर/तुंअर राजपूतों के गांव एवं ठिकाने

  लेख जारी है,,,,पुरा करने में मदद करें,,  🙏 करणसिंह बोरज तँवरान 🙏 गुजरात में तुंवर/तुंअर राजपूतों के गांव एवं ठिकाने Kutch Zura(जुरा)- नि...